नॉत्र्जे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
नॉत्र्जे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर Social Media
खेल

नॉत्र्जे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

News Agency

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉत्र्जे गंभीर चोट के कारण भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, '' एनरिक नॉत्र्जे अपेक्षित टेस्ट मैच के गेंदबाजी भार के लिए पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और वर्तमान में ठीक होने के लिए विशेषज्ञों से परामर्श कर रहे हैं। टेस्ट टीम में नॉत्र्जे की जगह पर रिप्लेसमेंट के तौर पर कोई खिलाड़ी नहीं जोड़ा जाएगा। वहीं, पहले वाली 20 सदस्यीय टेस्ट टीम बरकरार रहेगी।"

उल्लेखनीय है कि, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बॉक्सिंग डे से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले अपनी अंतिम तैयारी शुरू कर दी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग, जबकि तीसरा तथा आखिरी टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी तक केप टाउन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज 2021-2023 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। इस साल जुलाई में वेस्ट इंडीज के अपने सफल दौरे के बाद यह दक्षिण अफ्रीका की पहली टेस्ट सीरीज है। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की थी।

20 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी टीम : डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबादा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिदी, एडेन मारक्रम, वियान मल्डर, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डेर डूसेन , काइल वेरेन, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांदा मगाला, रयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवियर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT