सचिन तेंदुलकर नहीं, इस दिग्गज बल्लेबाज से ज्यादा डरते थे शोएब अख्तर
सचिन तेंदुलकर नहीं, इस दिग्गज बल्लेबाज से ज्यादा डरते थे शोएब अख्तर Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

सचिन तेंदुलकर नहीं, इस दिग्गज बल्लेबाज से ज्यादा डरते थे शोएब अख्तर

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जिन्हें पूरी दुनिया में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है, उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है कि उन्हें भारत के किस बल्लेबाज को आउट करने में सबसे ज्यादा दिक्कत आती थी। शोएब अख्तर की इस भारतीय खिलाड़ी को आउट करने में हालत खराब हो जाती थी। शोएब अख्तर ने इस खिलाड़ी को सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा खतरनाक बताया, शोएब अख्तर ने बताया कि सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी को आउट करना फिर भी आसान था, लेकिन भारत की दीवार को गिराना सबसे कठिन था।

शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ को बताया सचिन से भी खतरनाक बल्लेबाज

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) द्वारा इस खुलासे में कहा गया है कि सचिन तेंदुलकर से ज्यादा मुश्किल बल्लेबाज राहुल द्रविड़ थे, शोएब अख्तर ने यह बात सोशल नेटवर्किंग ऐप हेलो से बातचीत के दौरान कही है। शोएब अख्तर के मुताबिक राहुल द्रविड़ को आउट करना सचिन तेंदुलकर से ज्यादा कठिन था।

साल 2003- 2004 में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी, वहां टेस्ट सीरीज के दौरान राहुल द्रविड़ ने एक पारी में 270 रन ठोक दिए थे, इस मैच में राहुल द्रविड़ ने भारत को बड़ी जीत दिलाई थी।

वैसे देखा जाए तो शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है, उन्होंने 1999 में भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। कोलकाता मैदान पर खेले गए उस मैच में उन्होंने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को एक ओवर मे एक साथ आउट कर दिया था।

राहुल द्रविड़ जैसी दीवार को गिराना काफी कठिन

दुनिया में सबसे तेज गेंदबाजी करने के लिए मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) उन दिनों बल्लेबाजों को डरने पर मजबूर कर देते थे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उन पर कड़ा प्रहार किया और इसी वजह से शोएब अख्तर और राहुल द्रविड़ को सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं, उन्होंने कहा राहुल द्रविड़ जैसी दीवार को गिराना काफी कठिन था।

शोएब अख्तर के पूर्व में भारत के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो 10 टेस्ट मैचों में वह भारत के खिलाफ 28 विकेट ले चुके है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 28 वनडे मुकाबलों में शोएब ने 41 विकेट हासिल किए हैं।

जब राहुल द्रविड़ और शोएब अख्तर आपस में भिड़े

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ मैदान पर आक्रामकता के लिए भी जाने जाते थे, चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच के दौरान साल 2004 में राहुल द्रविड़ और शोएब अख्तर आपस में भिड़ गए थे और विवाद बढ़ने के बाद कप्तान और अंपायरों की मदद से दोनों को समझाया गया था। इस मैच में भले ही पाकिस्तान जीता हो, लेकिन शोएब अख्तर यह सीख गए थे कि राहुल द्रविड़ को आउट करना बेहद मुश्किल है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT