BCCI तय करेगा की दौर पर पार्टनर साथ होंगे या नहीं
BCCI तय करेगा की दौर पर पार्टनर साथ होंगे या नहीं Social Media
खेल

अब बीसीसीआई तय करेगा की दौरे पर पार्टनर साथ होंगे या नहीं

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के पार्टनर और परिवार के लिए नया फैसला लिया जा रहा है। इस बात पर कई बार विवाद हो चुका है कि खिलाड़ियों की पत्नी या गर्लफ्रेंड उनके साथ कितने वक्त तक किसी दौरे पर रह सकती हैं। सीओए (COA) ने पिछले साल हुई बैठक में यह तय किया था कि, अगर कोई खिलाड़ी अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को साथ रखना चाहता है, तो वह कोच या कप्तान से सलाह कर सकता है। लेकिन अब यह फैसला बदल जाएगा और बीसीसीआई (BCCI) इसमें बदलाव करेगा।

बीसीसीआई द्वारा बदला जाएगा यह नियम

बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी ने एक समाचार पत्र को जानकारी देते हुए बताया कि अगर खिलाड़ी को अपने परिवार पत्नी या पार्टनर में से किसी को साथ रखना है, तो उन्हें अब बीसीसीआई से बात करनी होगी। इससे पहले सीओए के मुताबिक खिलाड़ियों को कप्तान या कोच से बात करनी होती थी, ऐसे में खिलाड़ी को कप्तान या कोच से बात करने में सहमत नहीं थे, खिलाड़ियों का ऐसा मानना था कि कोच या कप्तान से बात करना उनके लिए सहज नहीं है। और इससे टीम का माहौल भी बिगड़ता है।

सीओए की पूर्व सदस्य डायना इडुल्जी जताई सहमति

पूर्व में COA की सदस्य डायना इडुल्जी रह चुकी डायना इडुल्जी ने इस फैसले पर सहमति जताई है। उनका कहना है कि टीम के माहौल के लिए यह अच्छा निर्णय है। खिलाड़ी अब आपस में अच्छा महसूस करेंगे। इस तरह के फैसले के बाद कप्तान और कोच को भी दिक्कत नहीं होगी।

कप्तान और कोच का सबसे महत्वपूर्ण काम खेल पर अपना फोकस रखना है।

आपको बता दें कि इसी महीने भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है, जहां उन्हें पांच T20 तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

इस विदेशी श्रृंखला के मद्देनजर यह फैसला कारगर सिद्ध हो सकता है, क्योंकि अब खिलाड़ियों के पार्टनर को दौर पर ले जाने के लिए उन्हें बीसीसीआई से बात करनी होगी, जिसमें कोच या कप्तान को उलझने की जरूरत नहीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT