NZvIND: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सबसे बड़ी प्रतियोगिता: विराट कोहली
NZvIND: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सबसे बड़ी प्रतियोगिता: विराट कोहली Social Media
खेल

NZvIND: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सबसे बड़ी प्रतियोगिता: विराट कोहली

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। विराट कोहली (VIrat Kolhi) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है और वह इसे सबसे बड़ी स्पर्धा मानते हैं। क्रिकेट के खेल की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी (ICC) ने साल 2023 से 2031 तक अगले 8 वर्षों के दौरान ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच टूर्नामेंट को रखने की योजना बना ली है।

आईसीसी के 2023 से 2031 तक के कार्यक्रम पर नजर डाली जाए तो, 2024 से 2028 के बीच टी-20 चैंपियंस कप, 2025 में वनडे चैंपियंस कप 2026 और 2030 में टी-20 विश्व कप तथा 2027 और 2031 में वनडे विश्व कप का प्लान बन चुका है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने कहा कि

मेरे हिसाब से आईसीसी प्रतियोगिताओं में मैं सबसे ज्यादा तवज्जो टेस्ट चैंपियनशिप को ही दूंगा। इसे में सबसे ऊपर मानता हूं। मेरे लिए सभी अन्य प्रतियोगिता इसके बाद ही आती हैं। यह सबसे बड़ा है, क्योंकि हर टीम लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल की तरफ देख रही है। हमारी भी उस पर नजर है। अब हम जल्द से जल्द क्वालीफाई करना चाहते हैं और हमारा ध्यान क्वालीफाई करने के बजाय उस चैंपियनशिप को जीतने का है।
विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप से कंपटीशन बड़ा

इसमें कोई शक नहीं है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ने टेस्ट मैचों में कंपटीशन बढ़ा दिया है। जिससे मुकाबले और रोमांचक बन गए हैं, क्योंकि इसमें जीत के बाद अंक जोड़े जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोमांच बढ़ गया है और इसे हमने अनुभव किया। हालांकि हमने अभी तक विदेशी सरजमीं पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। घरेलू सीरीज के बाद हम पहला दौरा कर रहे हैं।
विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT