ट्विटर तूफान के बाद ओली रॉबिन्सन ने अच्छा स्वभाव दिखाया : ग्राहम थोर्प
ट्विटर तूफान के बाद ओली रॉबिन्सन ने अच्छा स्वभाव दिखाया : ग्राहम थोर्प Social Media
खेल

ट्विटर तूफान के बाद ओली रॉबिन्सन ने अच्छा स्वभाव दिखाया : ग्राहम थोर्प

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प ने कहा है कि ओली रॉबिन्सन ने लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपना वास्तविक स्वभाव दिखाया। थोर्प ने कहा, '' रॉबिन्सन के लिए कल एक मुश्किल दिन था। उन्होंने आठ साल पहले जो किया था उसके लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम और दुनिया से माफी मांगनी पड़ी। इस लिहाज से यह उनके लिए बहुत कठिन था, लेकिन वह जानते हैं कि उन्होंने गलतियां की हैं और इसलिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी, लेकिन हमारे ड्रेसिंग रूम में हमे उनका भी समर्थन करना था और हम सच में खुश थे कि उन्होंने अच्छा स्वभाव दिखाया।

उन्होंने जो किया है उस कारण उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा। ऐसा होने के बाद मंच पर वापस जाना और प्रदर्शन करना आसान नहीं है और मेरे हिसाब से पहले टेस्ट की पहली पारी में उनके प्रदर्शन का स्तर असाधारण था। " थोर्प ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की है कि भविष्य में इंग्लैंड द्वारा किसी खिलाड़ी के चयन से पहले उसके सोशल मीडिया इतिहास का आकलन करने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ऐसा पहलू है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसा न हो।

उल्लेखनीय है कि रॉबिन्सन को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन के बाद 2012 और 2013 के बीच उनके द्वारा नस्लभेद और लिंगभेद को लेकर किए गए ट्वीट्स को लेकर माफी मांगनी पड़ी थी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT