गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन प्रभावशाली रहा : इयोन मोर्गन
गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन प्रभावशाली रहा : इयोन मोर्गन Social Media
खेल

गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन प्रभावशाली रहा : इयोन मोर्गन

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। पंजाब किंग्स के खिलाफ यहां सोमवार को आईपीएल 14 के 21वें मुकाबले में पांच विकेट की शानदार जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि जीतना आसान नहीं था। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।

मोर्गन ने सोमवार को मैच के बाद कहा, '' आज भाग्य ने हमारा साथ दिया और हमारा प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा, खास तौर पर गेंद के साथ हमारा प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली था। ऐसे विकेट पर हमारी पारी के 12वें ओवर से गेंद फिसल रही थी। मावी का इस सीजन का यह दूसरा ही मैच था और इस मैच में उन्होंने सबके चहेते क्रिस गेल का विकेट लिया। उन्होंने आखिरी मुकाबले में भी अच्छी गेंदबाजी की थी और आज यहां अच्छी शुरुआत की। उन्होंने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, इसके लिए उन्हें श्रेय देना बनता है। हमारे लिए सबसे अनुकूल चीज यह है कि हमारे पास अधिकतर विविधता वाले स्पिनर हैं जो हवा से गेंद के हिलने और टर्न होने पर भरोसा नहीं करते हैं।"

केकेआर के कप्तान ने कहा, '' स्पिनर अपनी गेंद की लेंथ को अच्छी तरह से नियंत्रित करते हैं और गेंद के थोड़ा बहुत टर्न होने पर भरोसा करते हैं, लेकिन आज उनका प्रदर्शन असाधारण था। टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए बहुत समय है। उम्मीद है कि आज का यह दिन हमारे लिए आगे अच्छी शुरुआत लाएगा। यकीनन यह चुनौतीपूर्ण है, जिस पर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को सोचना होगा। हम बायो-बबल के बाहर कोरोना महामारी से बने भयावह हालातों को लेकर न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया को अपना समर्थन देते हैं। अगर आप बाहर जा रहे हैं तो सुरक्षित रहें, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। केकेआर की तरफ से मैं सभी के ठीक रहने की कामना करते हूं। अगर हम साथ रहें तो हम इस महामारी को हरा सकते हैं।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT