अबरार के वार से इंग्लैंड की पहली पारी 281 पर सिमटी
अबरार के वार से इंग्लैंड की पहली पारी 281 पर सिमटी Social Media
खेल

अबरार के वार से इंग्लैंड की पहली पारी 281 पर सिमटी

News Agency

मुल्तान। अबरार अहमद की पदार्पण टेस्ट में घातक फिरकी (114 पर सात विकेट) की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां इंग्लैंड की पहली पारी को 281 रनों पर समेट दिया। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 107 रन बना लिये थे। कप्तान बाबर आजम 61 रन और सउद शकील 32 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे।

पदार्पण टेस्ट में एक पारी में सात विकेट चटकाने का कारनामा करने वाले अबरार पाकिस्तान के तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले 1969 में कराची टेस्ट में मोहम्मर नजीर न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रन देकर सात विकेट चटकाये थे जबकि 1996 में रावलपिंडी में मोहम्मद जाहिद ने कीवी टीम के खिलाफ इतने ही विकेट 66 रन देकर हासिल किये थे।

कप्तान बाबर आजम ने 24 साल के युवा गेंदबाज की बेहतरीन फार्म को भांपते हुये उन्हे सबसे ज्यादा मौका दिया और यही कारण है कि इंग्लैंड की पूरी पारी को समेटने में पाक गेंदबाजों ने 51.4 ओवर खर्च किये, जिनमें अकेले अबरार ने 22 ओवर गेंदबाजी की। इंग्लैंड की ओर से बेन डकट (63) और ओली पोप (60) की अर्धशतकीय पारियां आकर्षण का केन्द्र रही, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स (30),बिल जैक्स (31) और मार्क्स वुड (36 नाबाद) ने अपनी टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्तर पर ले जाने में महती भूमिका अदा की।

मेहमान गेंदबाजों ने पाक की सलामी जोड़ी को महज 51 रन पर पवेलियन पहुंचा कर अपनी टीम की वापसी की भरपूर कोशिश की मगर बाद में क्रीज पर आये अनुभवी बाबर और शकील ने आज का दिन नुकसान में गुजार दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT