पाकिस्तान ने नीदरलैंड को किया क्लीन स्वीप
पाकिस्तान ने नीदरलैंड को किया क्लीन स्वीप Social Media
खेल

Pakistan vs Netherlands : पाकिस्तान ने नीदरलैंड को किया क्लीन स्वीप

News Agency

रॉटरडैम। पाकिस्तान ने नसीम शाह (पांच विकेट) और मोहम्मद वसीम जूनियर (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रोमांचक तीसरे एकदिवसीय मैच में नीदरलैंड को नौ रन से मात दे दी।

नीदरलैंड ने पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 206 रन पर आउट समेट दिया था, लेकिन वह इसके जवाब में सिर्फ 197 रन ही बना सकी। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।

नीदरलैंड के लिए 207 रन का पीछा करते हुए टॉप कूपर ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। उन्होंने 105 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। इसके अलावा विक्रमजीत सिंह ने 85 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

तेजा निदामनुरु ने भी 24 रन बनाए, लेकिन कोई अन्य डच बल्लेबाज महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सका और नीदरलैंड 197 रन पर ऑल आउट हो गई।

पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 10 ओवर में महज 33 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि वसीम जूनियर ने 9.2 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट झटक लिए।

इससे पहले, नीदरलैंड ने पाकिस्तान को 206 रन पर ऑल आउट कर दिया था। यह नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों में पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर है।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन यह फैसला उनके लिये कारगर साबित नहीं हुआ और एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पदार्पण कर रहे अब्दुल्लाह शफीक दूसरे ही ओवर में महज दो रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

फखर जमान ने हालांकि 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया और दूसरे विकेट के लिये कप्तान बाबर आजम के साथ 55 रन जोड़े। आगा सलमान ने भी 42 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली और बाबर के साथ तीसरे विकेट के लिये 46 रनो की साझेदारी की।

सलमान के आउट होने के बाद नीदरलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट लिये और विपक्षी टीम को 206 रन पर समेट दिया।

पाकिस्तान के लिये बाबर ने 125 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 91 रन बनाये। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने भी 35 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाते हुए 27 रन बनाए है।

इस मैच में पाकिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले पाकिस्तान ने पार्ल 2003 में अपने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT