पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर रियाज शेक की हुई कोरोना के चलते मौत
पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर रियाज शेक की हुई कोरोना के चलते मौत Social Media
खेल

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर रियाज शेक की हुई कोरोना के चलते मौत

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते खेल जगत से अब तक काफी बुरी खबरे सामने आई है, इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रियाज शेक की मृत्यु हो गई है। 51 वर्षीय रियाज शेक की मौत के बाद परिवार ने उनका कोरोना टेस्ट नहीं कराया, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर रियाज शेक को संक्रमण हुआ था।

पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते तीन खिलाड़ी जान गंवा चुके हैं। इससे पहले पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज और स्क्वैश दिग्गज आजम खान की मौत हो चुकी है।

परिवार ने नहीं दी सूचना

पाकिस्तानी क्रिकेटर रियाज शेक के फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए तो उन्होंने 43 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 116 विकेट लिए हैं, वह स्पिन गेंदबाजी करते थे, इसके साथ ही वह मोइन खान एकेडमी के कोच भी रहे।

जानकारी के मुताबिक रियाज शेक शुगर से पीड़ित बताया गया है, लेकिन उनके पड़ोसी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था, सरकारी उलझनों के मद्देनजर उनके परिवार ने यह सूचना किसी को नहीं दी। कोरोना वायरस की जांच भी नहीं करवाई, उन्हें बगैर टेस्ट के दफना दिया गया।

पाकिस्तान में तीन और दुनिया में 10 खिलाड़ी गंवा चुके जान

वैश्विक महामारी ने खेल जगत में काफी दहशत फैला दी है, अब तक वैश्विक महामारी के चलते पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी जान गंवा चुके हैं, इसके साथ ही खेल जगत के 10 खिलाड़ी वैश्विक महामारी के शिकार बन चुके हैं। जिनमें सूमो पहलवान शोबुशी, इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर नॉर्मन हंटर, धावक दोनातो साबिया, स्विट्जरलैंड के आइस हॉकी लेजेंड रोजर शैपो, फ्रांस के फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज, इंग्लैंड के लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस और फ्रांस के ओलिंपिक डी मार्शल फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पेप दिऑफ शामिल हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT