बाबर और रिजवान के शतकों से पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट कराया ड्रा
बाबर और रिजवान के शतकों से पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट कराया ड्रा Social Media
खेल

बाबर और रिजवान के शतकों से पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट कराया ड्रा

News Agency

कराची। कप्तान बाबर आजम (196) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 104) के शानदार शतकों से पाकिस्तान ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच को पांचवें और अंतिम दिन बुधवार को ड्रा करा लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 505 रन का विशाल लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने अंतिम दिन दो विकेट पर 192 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसे जीत के लिए 314 रन चाहिए थे। आजम ने 425 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 196 रन की शानदार पारी खेली और रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की।

ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने बाबर को 392 के स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की उम्मीद जगाई लेकिन रिजवान ने 177 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मैच ड्रा करा दिया।

इससे पहले अब्दुल्लाह शफीक ने 71 और बाबर ने 102 रन से आगे खेलना शुरू किया था। शफीक 96 रन बनाकर पेट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। पाकिस्तान ने मैच ड्रा होने तक सात विकेट खोकर 443 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने 112 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि कमिंस ने 75 रन पर दो विकेट लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT