हार को बयां करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं : पंत
हार को बयां करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं : पंत Social Media
खेल

हार को बयां करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं : पंत

Author : News Agency

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने यहां रविवार को पहले क्वालीफायर (Qualifier) में कांटे के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से हार के बाद कहा कि यह हार निराशाजनक है। उनके पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं कि वह यह बता पाएं कि ऐसा क्यों हुआ।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैच के बाद कहा, '' हम सिर्फ एक चीज कर सकते हैं वो है अपनी गलतियों को सुधारना और अगले मुकाबले की ओर देखना। मुझे लगता है कि टॉम करेन (Tom Curran) ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके आखिरी ओवर में रन चले गए। मैं समझता हूं कि जिस गेंदबाज का दिन अच्छा जा रहा हो, उसे आखिरी ओवर देना अच्छा है।''

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ने कहा कि ''हमने स्कोरबोर्ड (scoreboard) पर एक अच्छा स्कोर लगाया, लेकिन उन्होंने पावरप्ले (powerplay) में तेजी से बल्लेबाजी की और हम पर्याप्त विकेट नहीं ले पाए और जीत हार में यही प्रमुख कारण रहा। एक क्रिकेटर के तौर पर हम अपनी गलतियों को सुधारेंगे और यहां से सीखेंगे और अगले मैच पर ध्यान लगाएंगे। मुझे उम्मीद है कि हम दूसरा क्वालीफायर (Qualifier) (जो कि 13 अक्टूबर को खेला जाना है) जीतेंगे और फाइनल (Final) में जगह बनाएंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT