IPL की उम्मीद लगाए बैठे हैं पैट कमिंस, टीम मालिकों से हो रही चर्चा
IPL की उम्मीद लगाए बैठे हैं पैट कमिंस, टीम मालिकों से हो रही चर्चा Social Media
खेल

IPL की उम्मीद लगाए बैठे हैं पैट कमिंस, टीम मालिकों से हो रही चर्चा

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। आईपीएल को लेकर भारत में संशय बना हुआ है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेजतर्रार गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को इंडियन प्रीमियर लीग के होने की पूरी उम्मीद है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल (IPL) पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन पैट कमिंस का मानना है कि यह टूर्नामेंट होना चाहिए, इससे T20 विश्व कप को लेकर भी तैयारी की जा सकती है। पैट कमिंस के लिए यह आयोजन इसलिए भी खास है, क्योंकि वह आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके थे, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 15 करोड़ 50 लाख में खरीदा था।

आईपीएल को लेकर पैट कमिंस ने दिया बयान

आईपीएल के आयोजन को लेकर पैट कमिंस (Pat Cummins) उत्सुक हैं, उन्होंने इसे लेकर कहा कि वह आईपीएल से जुड़े मामले पर टीम मालिकों से संपर्क में है और उन्हें इस साल टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद है। पैट कमिंस एसईएन नेटवर्क से बात कर रहे थे, उन्होंने जानकारी दी कि, मैं जब भी भारत में टीम मालिकों से बात करता हूं, वह कहते हैं कि उन्हें विश्वास है कि आईपीएल आयोजन इस ही साल होगा।

Pat Cummins, IPl 2020

आईपीएल खेलने को उत्सुक

उन्होंने आगे बताया कि कई बड़े कारणों के चलते आईपीएल (IPL) में खेलने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि इसका आयोजन हो। पैट कमिंस (Pat Cummins) का मानना है कि आईपीएल क्रिकेट में वापसी का बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है। यह T20 का खेल है और आपके शरीर के लिए ज्यादा मुश्किल भी नहीं है।

उन्होंने अपनी बात को टी-20 विश्व कप से जोड़ते हुए कहा कि आगामी T-20 विश्वकप भी खेला जाना है, इसलिए जितना अधिक बड़े स्तर पर T20 आयोजन होंगे, उतना अच्छा होगा।

आपको बता दें कि फिलहाल कोरोना वायरस जानलेवा महामारी के चलते आईपीएल का 13वां संस्करण अटका हुआ है और आगामी T-20 विश्वकप पर भी संशय बना हुआ है। बीसीसीआई (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों इस पर नजरें जमाए हुए हैं कि जल्द से जल्द महामारी पर काबू पाकर खेल आयोजनों को सुचारु रुप से चालू किया जा सके।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT