प्लेऑफ मैचों में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने पाटीदार
प्लेऑफ मैचों में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने पाटीदार Social Media
खेल

प्लेऑफ मैचों में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने पाटीदार

News Agency

मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार प्लेऑफ मैचों में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। यह आईपीएल प्लेऑफ मैचों में पांचवां शतक है। रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। इससे पहले आरसीबी के लिए प्लेऑफ में सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्रिस गेल का 89 था, जो उन्होंने 2011 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में बनाया था।

पाटीदार आईपीएल में शतक लगाने वाले चौथे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन चुके हैं। 263.63 - यह पाटीदार की पारी में स्पिनरों के विरुद्ध स्ट्राइक रेट है, जो कि आईपीएल में चौथा सर्वाधिक है। उन्होंने रवि बिश्नोई और कुणाल पंड्या की 22 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन बनाए।

यह आईपीएल 2022 में सातवां शतक था। इससे पहले 2016 में भी सर्वाधिक सात शतक लग चुके हैं। इस मैच में 400 रन बने, जो कि आईपीएल प्लेऑफ मैचों में तीसरा सर्वाधिक है। 2014 के दूसरे क्वालीफायर में 428 रन बने थे, जबकि 2016 के फाइनल में यह आंकड़ा 408 रन था।

यह चौथा सीजन था, जब केएल राहुल ने टूर्नामेंट में 600 से अधिक रन बनाए। वह 2018, 2020 और 2021 में भी 600+ रन बना चुके हैं और ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर ने ऐसा तीन-तीन बार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT