पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेला तो, भारत में WC नहीं खेलेंगे: PCB
पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेला तो, भारत में WC नहीं खेलेंगे: PCB Social Media
खेल

पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेला तो, भारत में WC नहीं खेलेंगे: PCB

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (Pakitsan Cricket Board) ने बचकाना बयान देते हुए भारत को एक अजीब धमकी दे डाली है। वह अपनी सरजमीं पर क्रिकेट होने के लिए इतने बेताब हैं कि उनका कहना है अगर भारतीय टीम सितंबर में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में नहीं खेली तो, वह भी 2021 में भारत में आयोजित होने वाले T20 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होंगे। इसी वर्ष सितंबर माह में एशिया कप 2020 का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है और पहले ही बीसीसीआई यह साफ कर चुका है कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने क्या कहा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष वसीम खान (Wasim Khan) ने धमकी देते हुए कहा कि भारतीय टीम अगर एशिया कप खेलने भारत नहीं आती, तो हम भी पाकिस्तान को 2021 में T20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं भेजेंगे।

ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय टीम को देखते हुए एशिया कप के मैच को किसी और जगह पर रखा जा सकता है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने इस खबर को भी गलत बताया है।

वसीम खान ने आगे बताया कि, क्रिकेट मैच के आयोजन स्थल में बदलाव को लेकर ना पीसीबी ना आईसीसी को अधिकार है कि वह आयोजन के स्थल को बदलें, इसका फैसला केवल एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ही ले सकती है।

इस विषय पर जानकारी रखने वाले लोगों का मानना है कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के लिए संभव नहीं है, क्योंकि भारत सुरक्षा कारणों के मद्देनजर पाकिस्तान बिल्कुल भी नहीं जाएगा।

बीसीसीआई ने भी पिछले सप्ताह पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था। जिससे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के एशिया कप की मेजबानी खोने के आसार नजर आने लगे थे।

आपको बता दें, कि इससे पहले भारत ने 2008 में पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेला था और साल 2012 में वह आखिरी मौका था जब पाकिस्तानी टीम भारत आई थी। 2012 में ही यह आखिरी T20 सीरीज थी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। जिसके बाद केवल आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में ही भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होते देखने को मिली।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT