उमर अकमल को किया PCB ने निलंबित, PCL का हिस्सा भी नहीं होंगे
उमर अकमल को किया PCB ने निलंबित, PCL का हिस्सा भी नहीं होंगे Social Media
खेल

उमर अकमल को किया PCB ने निलंबित, PCL का हिस्सा भी नहीं होंगे

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत दोषी पाया गया और उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले उमर अकमल को कुछ दिन पूर्व प्रतिबंध से छोड़ दिया गया था। लेकिन कल उनके लिए फैसला बदल दिया गया।

उमर अकमल ने लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस परीक्षण के दौरान एक ट्रेनर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद उन पर आरोप लगे थे। पहले उन्हें प्रतिबंध से बचा लिया गया। लेकिन अब उन्हें प्रतिबंध झेलना होगा और वह किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

किसी भी क्रिकेट गतिविधि में नहीं होंगे शामिल

पीसीबी द्वारा लगाए गए निलंबन के बाद उमर अकमल क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और पाकिस्तानी T20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PCL) का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पीसीबी द्वारा पाकिस्तान सुपर लीग के खिलाड़ी क्वेटा ग्लैडिएटर्स को उमर अकमल के विकल्प को ढूंढने की पेशकश कर दी गई है।

आपको बता दें कि उमर अकमल पहले से ही फिक्सिंग के आरोप में लिप्त हैं। जिसकी जांच की जा रही है। इस पर पीसीबी ने कोई भी टिप्पणी करने का फैसला नहीं किया। उनका पीसीएल से बाहर हो जाना ही टीम के लिए बड़ा झटका है।

बताते चलें कि, एक ट्विटर पोस्ट के बाद कल उमर अकमल को जमकर ट्रोल भी किया गया था। अब वह अपने निलंबन को लेकर चर्चा में हैं।

आप नीचे दि गई लिंक पर जाकर देख सकते हैं कि उनको किस तरह यूजर्स ने बुरी तरह ट्रोल किया था।

उमर अकमल की ट्विटर पर उड़ी खिल्ली, ट्रेंड हो रहा #UmarAkmalQuote

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT