जोफ्रा आर्चर पर नस्लवादी टिप्पणी करने वाले शख्स को हुई सजा
जोफ्रा आर्चर पर नस्लवादी टिप्पणी करने वाले शख्स को हुई सजा Social Media
खेल

जोफ्रा आर्चर पर नस्लवादी टिप्पणी करने वाले शख्स को हुई सजा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। साल 2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पर नस्लवादी टिप्पणी करने वाले शख्स को सजा मिल गई है। जिस व्यक्ति ने नस्लवादी टिप्पणी की थी, उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की गई है और अब वह व्यक्ति 2 साल तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब नस्लवादी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को 2 साल तक न्यूजीलैंड में होने वाले किसी भी घरेलू या इंटरनेशनल मैच को देखने की पाबंदी होगी।

टेस्ट सीरीज में हुई थी घटना

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली थी। टेस्ट सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के एक प्रशंसक ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पर नस्लवादी टिप्पणी की थी, जिसको लेकर काफी चर्चा होने लगी थी और आर्चर ने खुद इसे लेकर ट्वीट कर जानकारी देते हुए इस पर दुःख जताया था। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी इस घटना पर माफी मांगी थी।

पाबंदी का उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई

बता दें न्यूजीलैंड पुलिस द्वारा ऑकलैंड में रहने वाले 28 वर्षीय शख्स को धर दबोचा गया और उस पर कार्रवाई की गई। इस शख्स को मौखिक चेतावनी भी प्रदान की गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता एंथनी क्रमी ने बताया कि वह व्यक्ति 2022 तक न्यूजीलैंड में कोई भी अंतरराष्ट्रीय या घरेलू मैच देखने के लिए उपस्थित नहीं रह सकता।

अगर यह व्यक्ति इस पाबंदी का उल्लंघन करता है, तो पुलिस इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी न्यूजीलैंड के प्रवक्ता ने बताया कि

हम जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट से इस घटना को लेकर क्षमा चाहते हैं। इस तरह का बर्ताव स्वीकार नहीं है।
एंथनी क्रमी, प्रवक्ता, न्यूजीलैंड क्रिकेट

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT