खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ी, नहीं हुआ आईपीएल तो सैलरी बंद
खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ी, नहीं हुआ आईपीएल तो सैलरी बंद Social Media
खेल

खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ी, नहीं हुआ आईपीएल तो सैलरी बंद

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। आईपीएल (IPL) के 13वें संस्करण को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इसे लेकर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि आईपीएल रद्द होने पर खिलाड़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अगर आईपीएल इस साल नहीं हुआ, तो खिलाड़ियों को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अशोक मल्होत्रा ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि आईपीएल भुगतान की प्रणाली यह है कि टूर्नामेंट शुरू होने से 1 सप्ताह पहले खिलाड़ियों को 15% भुगतान किया जाता है। वहीं अगला 65% भुगतान टूर्नामेंट के दौरान होता है, जबकि बचा हुआ 20% भुगतान समाप्त होने के बाद किया जाता है।

हजारों करोड़ के घाटे के बीच खिलाड़ियों को होगा नुकसान

अशोक मल्होत्रा ने आगे बातचीत कर बताया कि, कोरोना वायरस महामारी के चलते और देशभर में लॉकडाउन की स्थिति में हजारों करोड़ का नुकसान होगा, जिससे घरेलू खिलाड़ियों को वेतन में कटौती का सामना करना पड़ सकता है।

आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है और इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है कि आईपीएल आगे होगा भी या नहीं। बीसीसीआई द्वारा अभी तक आईपीएल रद्द होने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

विशेषज्ञों की राय में इतना होगा नुकसान

अगर विशेषज्ञों की राय देखी जाए तो आईपीएल रद्द होने की वजह से सभी टीम मालिकों को लगभग 7500 हजार करोड़ की कटौती करनी पड़ सकती है, जिसका सीधा नुकसान बीसीसीआई पर पड़ेगा, साथ ही आईपीएल का सीधा प्रसारण कर रही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हॉटस्टार को भी भारी भरकम नुकसान होगा।

बता दें कि, अमेरिकी बैंक डिवीजन भोफा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट का दवा है कि बीसीसीआई को लगभग 4000 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT