प्रज्ञान ओझा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा,आखरी टेस्ट था खास
प्रज्ञान ओझा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा,आखरी टेस्ट था खास Social Media
खेल

प्रज्ञान ओझा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा, आखरी टेस्ट था खास

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम में फिरकी गेंदबाजी की भूमिका निभाने वाले प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। भुवनेश्वर के प्रज्ञान ओझा ने इस बात की जानकारी अपने टि्वटर हैंडल से दी है। प्रज्ञान ओझा ने भारतीय टीम के लिए लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी की और कुछ मैचों में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाई।

उन्होंने ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया कि 'मैं अपनी टीम के पूर्व कप्तान और सभी साथियों का धन्यवाद देना चाहता हूं।"

उन्होंने 2 पेज के पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि "अब जीवन के अगले पड़ाव के लिए आगे बढ़ने का समय आ चुका है। प्यार और समर्थन देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का शुक्रिया। वह मुझे हमेशा याद रहेंगे और मुझे मोटिवेशन मिलता रहेगा।"

कुछ ऐसा रहा है ओझा का कैरियर

प्रज्ञान ओझा ने साल 2008 में भारत की टीम से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद वह साल 2013 तक भारतीय टीम में खेलते रहे। प्रज्ञान ओझा के नाम सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी मौजूद है। भारतीय टीम के लिए उन्होंने 24 टेस्ट मैच में 113 विकेट निकाले जबकि 18 वनडे मुकाबलों में 21 विकेट लिए, इसके अलावा उन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय कैरियर में भी 6 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं।

आखरी टेस्ट था खास

आपको बता दें कि इस फिरकी गेंदबाज ने 2013 में टेस्ट क्रिकेट का आखिरी मुकाबला खेला था। यह मैच सचिन तेंदुलकर के जीवन का भी आखिरी टेस्ट मैच था। इस मैच मैं प्रज्ञान ओझा के लिए खास बात थी क्योंकि, उन्हें सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब भी दिया गया था। उन्होंने इस टेस्ट मैच मैं दोनों पारियों में 10 विकेट झटके थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT