प्रणीत पहला मैच हारे, सात्विकसैराज और चिराग की जबरदस्त जीत
प्रणीत पहला मैच हारे, सात्विकसैराज और चिराग की जबरदस्त जीत Social Media
खेल

प्रणीत पहला मैच हारे, सात्विकसैराज और चिराग की जबरदस्त जीत

Author : News Agency

टोक्यो। भारत के बी साई प्रणीत टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympics) के बैडमिंटन (Badminton) मुकाबलों में शनिवार को अपना पहला ग्रुप मैच हार गए जबकि सात्विकसैराज रेकी रेड्डी (Satwiksairaj Reki Reddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) ने अपने पहले ग्रुप मैच में तीसरे नंबर की जोड़ी को हरा दिया।

प्रणीत को ग्रुप डी में इजरायल (Israel) के मिश्रा जिल्बरमैन (Mishra Zilberman) ने लगातार गेमों में 40 मिनट में 21-17, 21-15 से पराजित कर दिया जबकि सात्विकसैराज रेकी रेड्डी (Satwiksairaj Reki Reddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे नंबर की चीनी ताइपे की जोड़ी ली यांग और वांग ली चिन को ग्रुप ए मुकाबले में 21-16, 16-21, 27-25 से पराजित किया। विश्व की 10वें नंबर की जोड़ी ने तीसरे नंबर की जोड़ी के खिलाफ अपने सातवें मैच अंक को भुनाकर एक घंटे नौ मिनट में यादगार जीत हासिल की।

इस्तोमिन को हराकर नागल दूसरे दौर में :

वही भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को शनिवार को 6-4, 6-7 (6), 6-4 से हराकर ओलम्पिक टेनिस मुकाबलों के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। नागल का दूसरे दौर में रूस के डेनिल मेदवेदेव से मुकाबला होगा। नागल की यह जीत लिएंडर पेस के 1996 में अटलांटा ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने के बाद किसी भारतीय टेनिस खिलाड़ी की पुरुष एकल मुकाबलों में यह पहली जीत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT