प्रणय, सिंधु करेंगे एशिया चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
प्रणय, सिंधु करेंगे एशिया चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई Social Media
खेल

प्रणय, सिंधु करेंगे एशिया चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई

News Agency

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पीवी सिंधु और विश्व के नंबर आठ शटलर एचएस प्रणय 14 से 19 फरवरी तक दुबई में होने वाली बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी है। बीएआई ने एक बार फिर शीर्ष खिलाड़ियों को सीधे चुनने और बाकी टीम के लिये ट्रायल आयोजित करने की प्रणाली का पालन किया है। वर्ष 2021 में एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप के पिछले संस्करण को कोविड महामारी के कारण रद्द करना पड़ा था और भारतीय खिलाड़ी यह दिखाने के लिये उत्सुक होंगे कि वे 2019 से कितने बेहतर हो गये हैं।

प्रणय के अलावा लक्ष्य सेन टीम के दूसरे पुरुष एकल खिलाड़ी होंगे, जबकि आकर्षि कश्यप महिला एकल की अतिरिक्त खिलाड़ी होंगी। फ्रेंच ओपन जीतने वाली सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को पुरुष युगल में कृृष्ण प्रसाद जी और विष्णुवर्धन गौड़ का साथ मिलेगा। ऑल इंग्लैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद की जोड़ी महिला युगल का मोर्चा संभालेगी, जबकि अश्विनी भट और शिखा गौतम की जोड़ी उनका बैकअप होगी।

बीएआई के सचिव संजय मिश्रा ने टीम के चयन पर कहा, “हमने एक बहुत मजबूत टीम चुनी है, जो किसी भी शीर्ष राष्ट्र को हराने की क्षमता रखती है। हमारी पुरुष टीम ने पिछले साल थॉमस कप के दौरान दिखाया था कि जब वे अपनी लय पाते हैं तो क्या होता है और मुझे विश्वास है कि यह टीम पोडियम पर भी जगह बना सकती है।” ऑल इंग्लैंड ओपन के सेमी गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली मुख्य महिला युगल जोड़ी होंगी, जबकि ईशान भटनागर और तनीषा कास्त्रो के मिश्रित युगल की जिम्मेदारी लेने की उम्मीद है।

भारतीय टीम : लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय (पुरुष एकल), पीवी सिंधु और आकर्षि कश्यप (महिला एकल), सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गौड़ पी (पुरुष युगल), त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद, अश्विनी भट और शिखा गौतम (महिला युगल), ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो (मिश्रित युगल)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT