टेस्ट पदार्पण मे 11 विकेट ले के प्रवीण गेंदबाजी रैंकिंग में सीधे टॉप 50 में
टेस्ट पदार्पण मे 11 विकेट ले के प्रवीण गेंदबाजी रैंकिंग में सीधे टॉप 50 में Social Media
खेल

टेस्ट पदार्पण मे 11 विकेट ले के प्रवीण गेंदबाजी रैंकिंग में सीधे टॉप 50 में

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। टेस्ट में श्रीलंका की 209 रन से शानदार जीत के हीरो रहे श्रीलंका के युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज प्रवीण जयविक्रमा (11/178) आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में सीधे टॉप 50 में शामिल हो गए हैं। अपने पदार्पण टेस्ट में 11 विकेट लेने की बदौलत उन्होंने 48वें स्थान पर रैंकिंग में प्रवेश किया है। श्रीलंका के लिए पदार्पण टेस्ट में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।जयविक्रमा के 92 रन पर छह विकेट के प्रदर्शन की बदौलत ही श्रीलंका पहली पारी में बंगलादेश को 251 रन पर ऑल आउट करने में सफल रहा था। वहीं दूसरी पारी में जयविक्रमा ने 86 रन पांच विकेट चटकाए थे।

बल्लेबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को भी चार स्थान का फायदा हुआ है और वह कुल 118 अंकों के साथ अब 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं टॉप पांच में क्रमश: केन विलियम्सन, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन , जो रूट और विराट कोहली बरकरार हैं। ऋषभ पंत, हेनरी निकोल्स और रोहित शर्मा को फायदा हुआ है और वे तीनों 747 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह नौवें स्थान पर चले गए हैं और डेविड वार्नर दसवें स्थान पर बने हुए हैं।

बंगलादेश के तमीम इकबाल तीन स्थान के फायदे से 27वें तो वहीं मुशफिकुर रहीम और मोमिनुल हक एक-एक स्थान के फायदे से 21वें और 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार जीत के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली 15 स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के फवाद आलम भी 31 स्थान के फायदे से 47वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT