भारतीय अंडर-17 महिला टीम का तैयारी शिविर सात जून से
भारतीय अंडर-17 महिला टीम का तैयारी शिविर सात जून से Social Media
खेल

भारतीय अंडर-17 महिला टीम का तैयारी शिविर सात जून से

News Agency

नई दिल्ली। इस साल सितंबर में होने वाले एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के लिए 33 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम अपना तैयारी शिविर सात जुलाई से इंदौर में शुरू करेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोच प्रिया पीवी की अगुवाई में भारतीय टीम अप्रैल में किर्गिज गणराज्य में क्वालीफायर के पहले दौर में ग्रुप एफ में शीर्ष स्थान पर रही थी। भारतीय लड़कियों ने मेजबान टीम को 1-0 और म्यांमार को 2-1 से हराकर दूसरे दौर के लिये क्वालीफाई किया।

भारत को टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ग्रुप-ए में कोरिया गणराज्य, थाईलैंड और ईरान के साथ रखा गया है। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अभी आयोजन स्थल की पुष्टि नहीं की है। क्वालीफायर की शीर्ष दो टीमें इंडोनेशिया में अप्रैल 2024 में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

तैयारी शिविर के लिए भारतीय टीम :

अनीशा उरांव, खुशी कुमारी, खंबी चानू सारंगथेम, लिनथोइंगनबी चानू थोंगराम, श्रेया शर्मा, खुशी, हिना खातून, विशिष्ट बारा, थोईबिसाना चानू तोइजाम, अखिला राजन, थोई थोई देवी येंद्रेमबम, आर्य अनिलकुमार, सोनिबिया देवी इरोम, ललिता बोयपाई, मेनका देवी लौरेम्बम, जूही सिंह, बबीता कुमारी, श्वेता रानी, ​​शिलजी शाजी, शिवानी टोप्पो, सिबनी देवी नोंगमेइकापम, सिंडी रेमरुतपुई, कॉलनी, रेमी थोकचोम, पूजा, काजल कुमारी, सुलंजना राउल, निशिमा कुमारी, शौलीना डांग, सरजीदा खातून, मोनिशा सिंह , प्रिया छेत्री, अनीता डुंगडुंग और खुशबू काशीराम सरोज।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT