प्रिटोरियस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
प्रिटोरियस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

प्रिटोरियस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

News Agency

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के 33 वर्षीय ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने बताया कि वह दुनियाभर की टी20 लीगों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने अपने बयान में कहा, “मैं अपने बाकी के करियर में अपना ध्यान टी20 और खेल के अन्य छोटे प्रारूपों पर दूंगा। एक आज़ाद एजेंट होने से मुझे छोटे प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। ऐसा करके मैं अपने करियर और अपने पारिवारिक जीवन के बीच बेहतर संतुलन रख सकूंगा।”

प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिये 30 टी20, 27 वनडे और तीन टेस्ट खेले और सभी प्रारूपों में कुल 77 विकेट लिये। दो विश्व कप खेल चुके प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) दक्षिण अफ्रीका के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों (पाकिस्तान के खिलाफ 17 रन पर 5 विकेट) का रिकॉर्ड रखते है और टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक-रेट 164 है। प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) के इन आंकड़ों की वजह से फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में उनकी मांग बहुत अधिक है। वह इस समय आईपीएल (IPL) चेन्नई सुपर किंग्स), द हंड्रेड (वेल्श फायर) और साउथ अफ्रीका 20 (डर्बन सुपर जायंट्स) में अलग-अलग टीमों में शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT