पी.वी. सिंधु बनी गोल्डन गर्ल
पी.वी. सिंधु बनी गोल्डन गर्ल Priyanka Yadav - RE
खेल

पी.वी. सिंधु बनी गोल्डन गर्ल,पूरे देश के लिए गर्व का क्षण

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) पर आज पूरा भारत देश गर्व कर रहे है, उन्होंने भारत के लिए गोल्ड मैडल जीत लिए है स्टार पी.वी. सिंधु ने अपने नाम की अहम उपलब्धि हासिल की है पी.वी. सिंधु पर आज पूरा भारत देश गर्व करता है। P. V. Sindhu भारत की एक उभरती हुई महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं । सिंधु की इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। 24 वर्षीय सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले चैम्पियन बनकर उभरी भारत की स्टार धावक हिमा दास ने मात्र 19 दिनों के अंदर ही 5 गोल्ड मेडल अपने और देश के नाम किये थे।

फाइनल में सिंधु ने जापानी ओकुहारा को हराया

स्विट्जरलैंड कें बासेल में आयोजित बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 में पी.वी. सिंधु ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के विमिंस सिंगल्स के फाइनल में जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को एकतरफा हराते हुए 'गोल्ड मेडल' अपने नाम कर लिया। 37 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 5 भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने 21-7 और 21-7 से जीत दर्ज की।

सिंधु की कामयाबी का सिलसिला जारी रहा

वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का ऐताहासिक पहला गोल्ड मेडल है, जबकि कुल 5 मेडल है। सिंधु ने इससे पहले 2013 और 2014 में कांस्य पदक और 2017 और 2018 में रजत पदक जीता था। लेकिन वो पिछले दो बार से स्वर्ण पदक से चूक जा रही थीं। सिंधु लगातार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही थीं। उन्हें पिछले दोनों बार के फाइनल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। लेकिन इस बाद सिंधु ने 2017 की वर्ल्ड चैंपियन नोकोमी ओकुहारा पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा और एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।

कुल 5वां मेडल

बधाई देने वालों का लगा तांता

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने बधाई देते हुए कहा है कि- "यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है कोर्ट में सिंधु का जादू, कड़ी मेहनत और दृढ़ता लाखों लोगों को रोमांचित और प्रेरित करती है। "

उपराष्ट्रपति नायडू ने बधाई देते हुए कहा है कि- "सिंधु ने जापान की ओकुहारा को विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हराकर इतिहास बनाने और बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय बनने के लिए हार्दिक बधाई पूरे देश को इस शानदार उपलब्धि के लिए सिंधु पर गर्व है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि, "शानदार प्रतिभाशाली पीवी सिंधु ने भारत को फिर गौरवान्वित किया है। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी बैडमिंटन के प्रति लगन-समर्पण प्रेरणादायक है। सिंधु की सफलता खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।"

पीवी सिंधु को मिल चुके हैं ये सम्मान एवं पुरस्कार

  • वर्ष 2013 में पीवी सिंधु को “Arjuna Award for Badminton Award” से सम्मानित किया गया था।

  • पीवी सिंधु को 2013 में “CNN-IBN Indian of the Year in Sports Award” से सम्मानित किया गया था।

  • पीवी सिंधु को 2015 में “Padma Shri Award” से सम्मानित किया गया था।

  • 2016 में पीवी सिंधु को ” Rajiv Gandhi Khel Ratna award for Badminton” से सम्मानित किया गया था।

  • FICCI की तरफ से पीवी सिंधु को 2014 का स्पोर्ट पर्सन ऑफ़ दी इयर अवॉर्ड मिला था ।

  • पीवी सिंधु को 2014 में NDTV की तरफ से इंडियन ऑफ़ दी इयर अवॉर्ड मिला था ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT