हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इंग्लैड दौरे से बाहर हो सकते हैं रहाणे
हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इंग्लैड दौरे से बाहर हो सकते हैं रहाणे Social Media
खेल

हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इंग्लैड दौरे से बाहर हो सकते हैं रहाणे

News Agency, राज एक्सप्रेस

कोलकाता। भारत के पूर्व कप्तान और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ग्रेड-3 हैमस्ट्रिंग चोट के कारण जून-जुलाई में होने वाले भारत के इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं। अजिंक्या रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के प्लेइंग इलेवन (एकादश) से पहले ही बाहर हो चुके हैं, और इस चोट के बाद वह इंग्लैड दौरे से भी बाहर हो सकते हैं। क्रिकबज के अनुसार,16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली टीम का चयन एक सप्ताह के अंदर होना है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका नौ जून से 19 जून के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली हैं। ऐसे में मुमकिन है कि चेतन शर्मा की चयन समिति दोनों सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन करे। जिसमे अजिंक्या रहाणे के चयन पर संदेह बना हुआ हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल 2022 में हिस्सा ले रहे अजिंक्या रहाणे 16 मई को हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में चोटिल हो गए थे। वह सोमवार शाम को केकेआर के बायो-बबल को अलविदा कहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने बताया कि वह यहां से बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे जहां वह चार हफ्तों का रिहैब पूरा करेंगे। आईपीएल 2022 में खेले गए सात मुकाबलों में अजिंक्या रहाणे ने सिर्फ 133 रन बनाए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT