Rahul Dravid Birthday
Rahul Dravid Birthday Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

Rahul Dravid Birthday : क्रिकेट करियर की तरह बहुत ही इंटरेस्टिंग है राहुल द्रविड़ की लव स्टोरी

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। 11 जनवरी 1973 को इंदौर में जन्मे राहुल द्रविड़ को 'दीवार' और 'मिस्टर भरोसेमंद' भी कहा जाता है। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 13 हजार से अधिक जबकि वनडे करियर में 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है। राहुल द्रविड़ के क्रिकेट करियर और उनके रिकॉर्ड के बारे में तो हम सभी जानते हैं, लेकिन आज हम राहुल द्रविड़ की लव स्टोरी के बारे में बात करेंगे।

कौन हैं राहुल द्रविड़ की पत्नी?

बता दें कि राहुल द्रविड़ की पत्नी का नाम विजेता पेंढारकर है। विजेता किसी समय पेशे से डॉक्टर हुआ करती थीं। उनके पिता एयरफोर्स में विंग कमांडर थे। अपने पिता की जॉब के चलते ही विजेता का बचपन देश के अलग-अलग शहरों में बीता।

ऐसे हुई थी मुलाकात :

राहुल द्रविड़ का परिवार बेंगलुरु में रहता था। 1970 के दशक में विजेता का परिवार भी बेंगलुरु शिफ्ट हो गया था। इसी दौरान राहुल द्रविड़ और विजेता पेंढारकर के परिवारों के बीच नजदीकियां बढ़ी। इसी के चलते राहुल और विजेता भी एक-दूसरे से मिले। इस तरह दोनों कम उम्र में ही अच्छे दोस्त बन चुके थे।

ऐसे किया प्रपोज :

इसी बीच विजेता के पिता एयरफोर्स से रिटायर हो गए। रिटायरमेंट के बाद विजेता का परिवार नागपुर में शिफ्ट हो गया। ऐसे में विजेता को भी नागपुर आना पड़ा। यहीं से विजेता ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई शुरू की। दूसरी तरफ विजेता के नागपुर आने के बाद राहुल द्रविड़ भी अक्सर उनसे मिलने के लिए नागपुर आने लगे। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार बढ़ने लगा और एक दिन राहुल द्रविड़ ने विजेता को प्रपोज किया, जिसे उन्होने एक्सेप्ट कर लिया।

2003 में हुई शादी :

राहुल और विजेता ने जब अपने परिवार को इस बारे में बताया तो वह भी बहुत खुश हुए। दोनों ने साल 2003 में बैंगलोर में पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी रचाई। राहुल से शादी के बाद विजेता ने अपना डॉक्टरी का पेशा छोड़ दिया और राहुल के करियर में उनकी मदद की। आज राहुल और विजेता के दो बच्चे भी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT