केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग : राहुल द्रविड़
केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग : राहुल द्रविड़ Social Media
खेल

केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग : राहुल द्रविड़

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़।

  • केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे।

  • भरत के अनुभव और प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड श्रृंखला में विकटकीपर की भूमिक मिल सकती है।

हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। द्रविड ने आज यहां पहले टेस्ट मैच से पहले संवाददाताओं से कहा, “राहुल इस श्रृंखला में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेंगे और हम इस चयन के बारे में स्पष्ट हैं।” द्रविड़ ने कहा कि यह फैसला पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की अवधि और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमने दो अन्य विकेटकीपरों को चुनाव किया है। राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला ड्रा कराने में बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन पांच टेस्ट मैचों को ध्यान में रखते हुए और इन परिस्थितियों में खेलने पर चयन दो अन्य विकेटकीपरों के बीच होगा।”

ऐसा माना जा रहा है कि भरत के अनुभव और प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड श्रृंखला में विकटकीपर की भूमिक मिल सकती है। भरत एक विशेषज्ञ विकेटकीपर हैं और स्पिन गेंदबाजी के दौरान उनके पास स्टंप करने की क्षमता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT