इंग्लैंड को अच्छी विकेट पर रोकना 'असाधारण' था : राहुल द्रविड़
इंग्लैंड को अच्छी विकेट पर रोकना 'असाधारण' था : राहुल द्रविड़ Social Media
खेल

इंग्लैंड को अच्छे विकेट पर रोकना 'असाधारण' था : राहुल द्रविड़

News Agency

मुम्बई। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने निर्णायक वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। भारत ने प्रत्येक मैच में इंग्लैंड को ऑलआउट किया। टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड को 259 पर रोक दिया, जो बहुत अच्छी पिच पर शानदार था। द्रविड़ ने बीसीसीआई वेबसाइट को कहा, हम गेंद के साथ शानदार थे। हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वह असाधारण थी। वह बहुत अच्छे विकेट थे और इंग्लैंड जैसी टीम को 260 (259) तक सीमित रखने में सक्षम होने के लिए हमने शानदार प्रदर्शन किया। हमने पहले कुछ विकेट चटकाए, फिर उन्होंने साझेदारी की, लेकिन मुझे लगा कि हमारी योजनाएं और रणनीति बहुत शानदार थी।

द्रविड़ जिस रणनीति का जिक्र कर रहे थे, वह छोटी या बैक ऑफ लेंथ की गेंदबाजी करने की, उछाल प्राप्त करने की और लेग साइड की बड़ी बाउंड्री को खेल में लाने की कोशिश करने की योजना है। आंकड़ों के अनुसार हार्दिक पांड्या, जिन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट लिए, उन्होंने अपने सात ओवरों में केवल एक फ़ुल गेंद फेंकी। उन्होंने 15 छोटी गेंदें डालीं और 24 गेंदें या तो लेंथ पर या शॉर्ट ऑफ लेंथ पर थीं।

द्रविड़ ने स्वीकार किया, गेंदबाजों को जमकर शॉर्ट गेंद करने की, कुछ बहुत अच्छी रणनीतियों पर काम करने के लिए टीम और कप्तान को श्रेय दिया जाता है। इसका वास्तव में बहुत अच्छा परिणाम आया। वह शीर्ष क्रम के बिखरने के बाद भारत की प्रतिक्रिया से भी विशेष रूप से खुश थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT