Rahul Dravid Son's Samit Dravid Made Double Hundred
Rahul Dravid Son's Samit Dravid Made Double Hundred  Social Media
खेल

राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने दिखाया गेंद और बल्ले से जौहर

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने अंडर 14 टूर्नामेंट के मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। समित द्रविड़ ने प्रेसिडेंट इलेवन की तरफ से खेलते हुए, धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन की पारी खेली है। इस पारी में जूनियर द्रविड़ ने 256 गेंदों का सामना किया और 22 चौके भी लगाए। इसी मैच की दूसरी पारी में भी समित ने 95 रन बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, समित द्रविड़ ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना जौहर पेश किया है, उन्होंने इस मैच में 26 रन देकर 3 विकेट भी झटके। इस मैच का नतीजा भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन पूर्व कप्तान के बेटे समित द्रविड़ का प्रदर्शन एकतरफा रहा।

Samit Dravid

धारवाड़ की टीम को इस मैच में सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करने का अवसर प्राप्त हुआ। उनकी पूरी पारी में टीम ने 124 रन बनाए, दूसरी तरफ समित की टीम, वाइस प्रेसिडेंट इलेवन ने पहली पारी में 7 विकेट पर 372 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 180 रन बनाए।

14 वर्षीय समित द्रविड़ अभी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की जूनियर लीग में खेल रहे हैं। पूर्व में भी समित बड़ी पारियों के लिए सुर्खियों में आते रहे हैं, सुमित ने इससे पहले अंडर 12 जूनियर लीग मैचों में स्कूल की तरफ से खेलते हुए शानदार 3 अर्धशतक भी जमाए हैं और कुछ बड़ी पारियां भी खेली हैं।

जसप्रीत बुमराह और NCA में उठा विवाद, BCCI अध्यक्ष की यह है राय

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT