पंजाब किंग्स से राज अंगद और केकेआर से शाकिब अल हसन हुए बाहर
पंजाब किंग्स से राज अंगद और केकेआर से शाकिब अल हसन हुए बाहर Social Media
खेल

IPL 2023 : पंजाब किंग्स से राज अंगद और केकेआर से शाकिब अल हसन हुए बाहर

News Agency

राज एक्सप्रेस। इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सीजन से पंजाब किंग्स से राज अंगद और केकेआर से शाकिब अल हसन अलग अलग कारणों से बाहर हो गए है। उनके स्थानों पर गुरनूर सिंह बराड़ और जेसन रॉय को टीमों में शामिल किया गया है।

पंजाब किंग्स : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन के लिए चोटग्रस्त राज अंगद बावा की जगह गुरनूर सिंह बराड़ को टीम में शामिल किया है। पिछले सीजन पंजाब के लिए दो मैच खेलने वाले राज बाएं कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपए की मूल कीमत पर गुरनूर को स्क्वाड में शामिल किया है। बाएं हाथ के हरफनमौल बल्लेबाज गुरनूर ने दिसंबर 2022 में पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने पांच प्रथम श्रेणी मैचों में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए 120.22 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए और 3.80 के इकॉनमी से सात विकेट झटके हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शाकिब अल हसन के स्थान पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जेसन रॉय को आईपीएल 2023 के लिए टीम में शामिल किया है। बंगलादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन निजी कारणों से आईपीएल के इस सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जबकि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी पीठ की सर्जरी करवाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम ने रॉय को 2.8 करोड़ रुपए में तलब किया है, जबकि उनकी मूल कीमत 1.5 करोड़ रुपए थी। रॉय इससे पहले आईपीएल के 2017, 2018 और 2021 सीज़न में खेल चुके हैं। वह आखिरी बार 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आए थे। उन्होंने उस सीजन में पांच मैच खेलकर एक अर्द्धशतक सहित 150 रन बनाए थे। रॉय ने इंग्लैंड के लिए 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलकर 137.61 के स्ट्राइक रेट से 1522 रन बनाए हैं जिसमें आठ अर्द्धशतक शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT