भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटे आईपीएल को राजी है राजस्थान रॉयल्स
भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटे आईपीएल को राजी है राजस्थान रॉयल्स  Social Media
खेल

भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटे आईपीएल को राजी है राजस्थान रॉयल्स

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस महामारी के चलते देश और दुनिया में खेल जगत सूना पड़ा हुआ है, इसी बीच आईपीएल को लेकर भी 15 अप्रैल के बाद निर्णय होगा, लेकिन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रंजीत बरठाकुर ने बुधवार को कहा कि इस मुश्किल समय में केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटा आईपीएल भी संभव है।

आईपीएल में विदेशी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर पाबंदी को देखते हुए 15 अप्रैल के बाद बीसीसीआई आईपीएल को लेकर निर्णय कर सकता है। फिलहाल आईपीएल को 15 अप्रैल तक रद्द किया गया है।

छोटे आईपीएल के लिए राजी है राजस्थान रॉयल्स टीम

राजस्थान रॉयल्स टीम के सीईओ रंजीत बरठाकुर ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि आखिरकार यह इंडियन प्रीमियर लीग है। हम केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल को छोटा कर खेलने के लिए राजी हैं। भारत में भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल करने के बारेे में पहले विचार नहीं किया जा सकता था, लेकिन अब भारत में पर्याप्त खिलाड़ी हैं। आईपीएल नहींं करवाने के बजाय भारतीय खिलाड़ियोंं के साथ टूर्नामेंट आयोजित कराना बेहतर निर्णय होगा। आईपीएल का आयोजन कब होगा इसका निर्णय केवल बीसीसीआई के हाथ मेंं है।

बीसीसीआई का होगा आखरी निर्णय

भारत में कोरोना वायरस महामारी के चलते 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है, जिसमें वर्तमान स्थिति में हालत सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। आईपीएल के 13वें संस्करण पर फिलहाल संशय बना हुआ है, बीसीसीआई हालांकि साल के आखिर में कुछ द्विपक्षीय सीरीज की बलि देकर आईपीएल सफल बना सकती है। राजस्थान रॉयल्स के अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ हितों को ध्यान में रखकर आखिरी फैसला करेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT