राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ीं, जोफ्रा आर्चर की IPL से छुट्टी
राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ीं, जोफ्रा आर्चर की IPL से छुट्टी Social Media
खेल

राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ीं, जोफ्रा आर्चर की IPL से छुट्टी

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोटिल हो गए हैं। उन्हें दाहिनी कोहनी में फ्रैक्चर हुआ है, जिसके चलते अब वह इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। यह चोट उन्हें दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान लगी थी। अब उन्हें इलाज के लिए लंबा समय लगेगा, जिसकी वजह से अब आईपीएल तथा आने वाले दौरों में वह शामिल नहीं होंगे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें इलाज में लगभग 3 महीने का समय लगेगा, इंग्लैंड को श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, सीरीज का पहला मुकाबला 14 मार्च से होगा, इसके बाद 28 मार्च से आईपीएल के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। जोफ्रा आर्चर 3 महीने चलने वाले इलाज के बाद क्रिकेट में वापसी कर सकेंगे।

इससे साफ हो जाता है कि, अब वह आईपीएल का हिस्सा नहीं बनेंगे और यह राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि उनकी तेज गेंदबाजी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

ईसीबी ने बताया कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने कल ही ब्रिटेन में अपनी चोटिल दाहिनी कोहनी का स्कैन करवाया है। जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। उन्हें अब इलाज से गुजरना होगा, ताकि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ जून से शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल सकें।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

आईपीएल मुकाबलों की बात करें तो आईपीएल में खेलते हुए जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कुल 21 मैचों में 26 विकेट लिए हैं। उनका औसत भी शानदार रहा जो 20.69 है। इस बेहतरीन गेंदबाज के चोटिल होने के कारण अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को उनका विकल्प ढूंढना होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT