क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मप्र ने पंजाब 219 रन पर किया ढेर
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मप्र ने पंजाब 219 रन पर किया ढेर Social Media
खेल

Ranji Trophy : क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मप्र ने पंजाब 219 रन पर किया ढेर

News Agency, राज एक्सप्रेस

कर्नूल। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश ने पंजाब को रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में पहले दिन सोमवार को 219 रन पर ऑल-आउट कर दिया। मप्र के लिए पुनित दाते ने शुभमन गिल को नौ रन पर आउट करने के साथ कुल तीन विकेट लिए। इसके अलावा, अनुभवी अग्रवाल ने तीन, सारांश जैन ने दो और जी यादव-कुमार कार्तिके ने एक-एक विकेट लिया। पहले दिन के अंत तक मध्य प्रदेश पांच रन पर बिना किसी नुकसान के बना लिए है। यश दुबे एक रन और हिमांशु मंत्री खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं। दाते ने शुभमन गिल (नौ) को सस्ते में आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा (47) और अनमोलप्रीत सिंह (47) ने दूसरे विकेट के लिये 81 रन जोड़े। दाते ने 24वें ओवर में शर्मा को आउट करके पंजाब को एक और झटका दिया। दो विकेट पर 98 रन से पंजाब का स्कोर जल्दी ही छह विकेट पर 166 रन हो गया। सनवीर सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज अनमोल मल्होत्रा ने क्रमश: 41 और 27 रन बनाकर पंजाब को सस्ते में सिमटने से बचाया।

सुदीप का नाबाद शतक, बंगाल का मजबूत स्कोर :

सुदीप कुमार त्यागी (नाबाद 106) के शानदार शतक और उनकी अनुस्तुप मजुमदार (नाबाद 85) के साथ दूसरे विकेट के लिए 178 रन की जबरदस्त अविजित साझेदारी की मदद से बंगाल ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल के पहले दिन सोमवार को एक विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

सुवेद पारकर का शतक, मुंबई मजबूत :

सुवेद पारकर के नाबाद शतक (103) की बदौलत मुंबई ने उत्तराखंड के खिलाफ रणजी क्वॉर्टरफाइनल के पहले दिन सोमवार को तीन विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

समर्थ के अर्धशतक से कर्नाटक ने सात विकेट खोकर 213 रन बनाए :

रविकुमार समर्थ (57) के अर्धशतक और अन्य खिलाड़ियों के योगदान की बदौलत कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल के पहले दिन उत्तर प्रदेश के खिलाफ सात विकेट के नुकसान पर 213 रन लिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT