Ranji Trophy : वैभव, हिम्मत ने दिल्ली को दिलाई बढ़त
Ranji Trophy : वैभव, हिम्मत ने दिल्ली को दिलाई बढ़त Social Media
खेल

Ranji Trophy : वैभव, हिम्मत ने दिल्ली को दिलाई बढ़त

News Agency

नई दिल्ली। दिल्ली ने वैभव रावल (114) के शतक और कप्तान हिम्मत सिंह (85) के साथ उनकी विशाल साझेदारी के दम पर मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप बी मुकाबले के दूसरे दिन बुधवार को सात विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाये। मुंबई को पहली पारी में 293 रन पर ऑल आउट करने के बाद दिल्ली ने 23 रन की बढ़त बना ली। दिल्ली के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 88 रन पर चार विकेट गंवा दिए। वैभव और हिम्मत ने इसके बाद पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की।

वैभव ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना तीसरा शतक जड़ते हुए 195 गेंद पर 16 चौकों के साथ 114 रन बनाए। यश धुल की गैरमौजूदगी में दिल्ली की कमान संभाल रहे हिम्मत ने 167 गेंद पर सात चौकों और दो छक्कों के साथ 85 रन की पारी खेली। हिम्मत ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “नई गेंद हरकत कर रही थी और उन्होंने अच्छी गेंदों पर विकेट लिए, लेकिन जब एक बार गेंद पुरानी हो गई तो हिम यही बात कर रहे थे कि हम उनकी बढ़त को कम करें। हम यही चाहते थे कि लंबी साझेदारी करें और मैच को खत्म कर दें।” मुंबई ने हालांकि दिन का खेल खत्म होने से पहले वापसी करते हुए तीन सफलताएं हासिल कीं। शम्स मुलानी ने वैभव और हिम्मत को आउट किया, जबकि तनुष कोटियान ने अनुज रावत (14) को पगबाधा पवेलियन भेज दिया। वैभव ने कहा, “ मुकाबला अभी बराबरी पर है। अभी जो स्थिति है वहां से वह (मुंबई) भी जीत की कोशिश करेंगे और हम भी।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT