Ranji Trophy : पाटीदार का नाबाद अर्धशतक, मध्य प्रदेश मजबूत
Ranji Trophy : पाटीदार का नाबाद अर्धशतक, मध्य प्रदेश मजबूत Social Media
खेल

Ranji Trophy : पाटीदार का नाबाद अर्धशतक, मध्य प्रदेश मजबूत

News Agency

बेंगलुरु। मध्य प्रदेश ने बंगाल को पहली पारी में 273 रन पर समेट कर 68 रन की बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में रजत पाटीदार (नाबाद 63) के शानदार अर्धशतक से दो विकेट पर 163 रन बनाकर अपनी बढ़त 231 रन पर पहुंचाते हुए मैच पर अपनी पकड़ बना ली।

बंगाल ने अपने कल के पांच विकेट पर 197 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 273 रन पर सिमट गयी। मनोज तिवारी ने 84 और शाहबाज अहमद ने 72 रन से आगे खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने अपने शतक पूरे किये, लेकिन फिर उसकी पारी 273 रन पर सिमट गयी। मनोज तिवारी ने 211 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाये, जबकि शाहबाज ने 209 गेंदों में 12 चौकों के सहारे 116 रन बनाये।

मध्य प्रदेश की तरफ से कुमार कार्तिकेय,पुनीत दाते और सारांश जैन ने तीन-तीन विकेट लिए और मध्य प्रदेश को पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 163 रन बना लिए हैं।

पहली पारी के शतकधारी हिमांशु मंत्री इस बार 21 रन बनाकर आउट हुए। शुभम वर्मा ने 22 रन बनाये। रजत पाटीदार ने अपनी आईपीएल फॉर्म को जारी रखते हुए 109 गेंदों में 19 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाये। पाटीदार ने कप्तान आदित्य श्रीवास्तव के साथ तीसरे विकेट के लिए 113 रन की अविजित साझेदारी कर डाली है। श्रीवास्तव 90 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT