बंगलादेश वनडे के लिए फिट हुए राशिद खान
बंगलादेश वनडे के लिए फिट हुए राशिद खान Social Media
खेल

बंगलादेश वनडे के लिए फिट हुए राशिद खान

News Agency

काबुल। अनुभवी लेग-स्पिनर राशिद खान को बंगलादेश के खिलाफ पांच जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने रविवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान और बंगलादेश के बीच पिछले हफ्ते खेले गये एकमात्र टेस्ट में चोटग्रस्त राशिद हिस्सा नहीं ले सके थे, हालांकि अब उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है।

बंगलादेश के विरुद्ध टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को इस करिश्माई लेग-स्पिनर राशिद खान की कमी महसूस हुई यह बंगलादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट था। चार साल पहले बंगलादेश ने चटगांव में अफगानिस्तान की मेजबानी की थी, जहां राशिद खान ने 11 विकेट चटकाते हुए अफगानिस्तान की 224 रन की जीत में योगदान दिया था।

एक दिवसीय श्रृंखला के लिये युवा स्पिनर नूर अहमद अफगानिस्तान टीम में जगह नहीं बना सके, हालांकि लेग-स्पिनर इजहारुल हक नवीद को पहली बार वनडे टीम में तलब किया गया है। शाहिदुल्लाह, जिया-उर-रहमान, वफादार मोमंद, मोहम्मद सलीम और सैयद शिरजाद को भी पहली बार टीम में जगह दी गयी है। एसीबी ने बंगलादेश श्रृंखला के लिये टीम घोषित करने के अलावा आगामी एक दिवसीय विश्व कप के लिये 10 अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी चुना है।

बंगलादेश वनडे के लिये अफगानिस्तान टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, अजमतुल्ला उमरजई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, इजहारुलहक नवीद, शाहिदुल्लाह, जिया-उर-रहमान, वफ़ादार मोमंद, मोहम्मद सलीम, सैयद शिरजाद।

अफगानिस्तान अतिरिक्त खिलाड़ी : करीम जन्नत, जुबैद अकबरी, कैस अहमद, इहसानुल्लाह जनत, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, नवीन-उल-हक, फरीद मलिक, दरवेश रसूली, इशाक रहीमी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT