रवि शास्त्री दुबई पहुंचे, अन्य कोच सात को होंगे रवाना
रवि शास्त्री दुबई पहुंचे, अन्य कोच सात को होंगे रवाना Social Media
खेल

रवि शास्त्री दुबई पहुंचे, अन्य कोच सात को होंगे रवाना

Author : News Agency

नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के लिए यूएई (UAE) जाने को लेकर कार्यक्रम में बदलाव के तहत भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) दुबई (Dubai) पहुंच गए हैं। समझा जाता है कि वह अपने किसी निजी काम के चलते निर्धारित तिथि से पहले ही दुबई (Dubai) पहुंचे हैं। उन्हें पहले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathor) , गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) और फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) के साथ आठ अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होना था। ये तीनों कोच अब सात अक्टूबर को यूएई (UAE) के लिए रवाना होंगे और यहां पहुंचने पर छह दिन के क्वारंटीन में रहेंगे और 13 अक्टूबर से काम करना शुरू करेंगे, तब आईपीएल (IPL) खेल रहे अधिकतर भारतीय खिलाड़ी भी विश्व कप से पहले की दिनचर्या के लिए फ्री हो जाएंगे।

दरअसल भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के बाद अपना कार्यकाल समाप्त कर देंगे। ऐसे में तुरंत सीएसी (CAC) के गठन की जरूरत पड़ सकती है। इस बीच बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों ने कहा है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बाद भारतीय टीम का कोच कौन बनेगा इसकी घोषणा जल्द की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT