रविंद्र जडेजा बर्थडे
रविंद्र जडेजा बर्थडे Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

जन्मदिन : रविंद्र जडेजा के पांच बेहतरीन परफॉर्मेंस, जो उन्हें बनाते हैं दुनिया का नंबर वन ऑलराउंडर

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। आज भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 06 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्मे जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। वर्तमान में जडेजा की गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में होती है। उन्होंने कई मुश्किल मैचों में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाई है। रविंद्र जडेजा सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। खासकर टेस्ट मैचों में रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि टेस्ट मैचों के ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में जडेजा पहले नंबर पर हैं। तो चलिए आज हम जडेजा के जन्मदिन पर उनके द्वारा किए गए 5 बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के बारे में जानेंगे।

175 रन और 9 विकेट :

साल 2022 में मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने पहले बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। जडेजा की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 574 रन बनाए। यही नहीं जडेजा ने श्रीलंका की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट भी लिए, जिसकी बदौलत भारत ने यह मैच पारी और 222 रनों से जीत लिया। इस शानदार प्रदर्शन के चलते जडेजा एक ही टेस्ट मैच में 150 से अधिक रन और 9 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी बन गए।

70 रन और 7 विकेट :

साल 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन के चलते भारत ने श्रीलंका को पारी और 53 रन से हराया था। इस मैच में जडेजा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की पहली पारी में 2 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे।

63 रन और 4 विकेट :

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए धर्मशाला टेस्ट मैच में एक समय भारत 221 रनों पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रहा था। ऐसे समय में जडेजा ने अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 63 रनों की पारी खेली। जडेजा की पारी बदौलत ही भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल की थी। इसके अलावा जडेजा ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारी में मिलाकर 4 विकेट अपने नाम किए।

38 रन और 8 विकेट :

साल 2015 में मोहाली में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में मुश्किल विकेट पर 38 रनों की शानदार पारी खेली थी। जडेजा की पारी की बदौलत ही भारत पहली पारी में 201 रनों के स्कोर तक पहुँच पाया था। इसके अलावा जडेजा ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए। जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते भारत ने यह मैच 108 रनों से जीता था।

51 रन और 10 विकेट :

साल 2016 में चेन्नई में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भी जडेजा ने शानदार हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्लेबाजी में ना सिर्फ 51 रनों की पारी खेली थी, बल्कि गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT