आरसीबी ने की खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए यात्रा की व्यवस्था
आरसीबी ने की खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए यात्रा की व्यवस्था Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

आरसीबी ने की खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए यात्रा की व्यवस्था

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। आईपीएल 2021 रद्द होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से पहले ही अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए यात्रा की व्यवस्था कर दी गई है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार इसकी पुष्टि करते हुए कहा, '' लगभग सभी सदस्य घर के लिए रवाना हो चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स विशेष चार्टर्ड विमान के माध्यम से अपने घर जा रहे हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीकी सदस्य मुंबई और दोहा के माध्यम से जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई सदस्य मालदीव के एक होटल में अपना अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करेंगे, जहां उनके ठहरने का प्रबंध आरसीबी की देखरेख में किया जा रहा है। घरेलू खिलाडियों और सदस्यों को उनके गंतव्य स्थानों पर भेज दिया गया है। "

फ्रेंचाइजी ने कहा, '' हमने अपने सभी सदस्यों की उनके घरों तक सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई और संबंधित क्रिकेट बोर्ड के साथ सलाह-मशवरा किया है। हमने उन लोगों के लिए कड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की हैं, जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों से अपने शहरों में जा रहे हैं। हम उनके घर पहुंचने तक लगातार उनके संपर्क में रहेंगे और जब भी जरूरत होगी उनके सहयोग के लिए खड़े रहेंगे। " उल्लेखनीय है कि आरसीबी उन चार फ्रेंचाइजियों में से एक है जिसमें आईपीएल के दौरान एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT