वरुण और संदीप के कोरोना संक्रमित होने के कारण RCB - KKR का मुकाबला स्थगित
वरुण और संदीप के कोरोना संक्रमित होने के कारण RCB - KKR का मुकाबला स्थगित Social Media
खेल

वरुण और संदीप के कोरोना संक्रमित होने के कारण RCB - KKR का मुकाबला स्थगित

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर के कोरोना से संक्रमित होने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और केकेआर के बीच आज यहां होने वाला आईपीएल 14 का 30वां मुकाबला स्थगित कर दिया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर के कोरोना संक्रमित होने के बाद यह मुकाबला स्थगित किए जाने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक कोरोना का मामला तब सामने आया, जब वरुण चक्रवर्ती को पेट की समस्या के चलते अस्पताल ले जाया गया। बाद में कोरोना टेस्ट में संदीप भी वायरस से संक्रमित पाए गए। फिलहाल पूरा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) शिविर अपने अहमदाबाद के होटल में तुरंत क्वारंटीन में चला गया है।

बीसीसीआई के मुताबिक टीम के अन्य सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं। देश भर में कोरोना से जो स्थिति है उसको देखते हुए आईपीएल काफी सतर्कता बरत रहा है, लेकिन बावजूद इसके बायो-बबल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आना आईपीएल को संकट में डाल सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मौजूदा टीम :

इयोन मोर्गन , करुण नायर , नितीश राणा , शुभमन गिल , गुरकीरत सिंह मान , राहुल त्रिपाठी , दिनेश कार्तिक , शेल्डन जैक्सन , सुनील नरेन , आंद्रे रसेल , शाकिब अल हसन , बेन कटिंग , पवन नेगी , वेंकटेश अय्यर , पैट कमिंस , हैरी गुरनी , वरुण चकरवर्ती , लॉकी फर्ग्यूसन , कुलदीप यादव , कमलेश नागरकोटी , शिवम मावी , प्रसिद्ध कृष्ण , संदीप वारियर , हरभजन सिंह , वैभव अरोड़ा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT