रिचर्ड्स,जयसूर्या और डिविलियर्स ने बदली क्रिकेट की तस्वीर: इंज़माम
रिचर्ड्स,जयसूर्या और डिविलियर्स ने बदली क्रिकेट की तस्वीर: इंज़माम Social Media
खेल

रिचर्ड्स,जयसूर्या और डिविलियर्स ने बदली क्रिकेट की तस्वीर: इंज़माम

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) की राय में क्रिकेट जगत को तीन खिलाड़ियों ने बदलकर रख दिया। जिसमें उन्होंने सर विवियन रिचर्ड्स, सनत जयसूर्या और एबी डिविलियर्स का नाम शामिल किया है। उन्होंने कहा इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को बदलकर रख दिया। यूट्यूब चैनल में बातचीत के दौरान पूर्व कप्तान इंजमाम ने बताया कि काफी सालों पहले विवियन रिचर्ड्स ने क्रिकेट के खेल को बदला था। उस समय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को बैकफुट पर खेला करते थे, लेकिन उन्होंने सबको यह सिखाया कि तेज गेंदबाजों को फ्रंटफुट पर भी खेला जा सकता है। विवियन रिचर्ड्स ने बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों पर आक्रमण करने की सीख दी थी।

दूसरा बदलाव किया श्रीलंकन बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने

सनत जयसूर्या ने पहले 15 ओवरों में तेज गेंदबाजों पर आक्रमण करने का निर्णय किया। यह बदलाव जयसूर्या के द्वारा किया गया। वह पहले 15 ओवरों में गेंदबाजों पर जमकर बरसते थे। उन्होंने 15 ओवरों में इनफील्ड के ऊपर से शॉट खेलकर यह नयी सोच पैदा की थी।

एबी डीविलियर्स ने किया एक अलग बदलाव

पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम की मानें तो तीसरे खिलाड़ी एबी डी विलियर्स थे, जिन्होंने क्रिकेट जगत में एक नया बदलाव किया। आज के समय में वनडे और T20 फटाफट क्रिकेट के नाम से जाना जाता है और इसके लिए मैं डिविलियर्स को जिम्मेदार मानता हूं। पहले बल्लेबाज सीधे बल्ले से शॉट खेला करते थे। लेकिन एबी डिविलियर्स ने पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाकर क्रिकेट के मैदान पर नए आयाम पेश किए।

आपको बताता दें पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने इन तीनों बल्लेबाजों के बारे में यूट्यूब चैनल से कहा है, जिसकी जानकारी हम आपको पेश कर रहे हैं।

आप इस लिंक पर जाकर उनका यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT