रिचर्डसन भारत दौरे से बाहर, एलिस टीम में शामिल
रिचर्डसन भारत दौरे से बाहर, एलिस टीम में शामिल Social Media
खेल

रिचर्डसन भारत दौरे से बाहर, एलिस टीम में शामिल

News Agency

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन (Jhye Richardson) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत (India) के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गये हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि नेथन एलिस (Nathan Ellis) ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में उनकी जगह लेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, झे रिचर्डसन का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (IPL) के आगामी सीजन में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के लिये खेलना भी मुश्किल है।

उल्लेखनीय है कि बिग बैश लीग (बीबीएल) में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिये खेलने के दौरान झे रिचर्डसन (Jhye Richardson) जनवरी के पहले हफ्ते में चोटग्रस्त हो गये थे। उन्होंने शनिवार को यहां अपने क्लब फ्रेमेंटल के लिये वनडे मैच खेलते हुए क्रिकेट में वापसी की, हालांकि वह इस मुकाबले में सिर्फ चार ओवर ही फेंक सके और मैदान से बाहर चले गये।

झे रिचर्डसन (Jhye Richardson) की जगह टीम में आये नेथन एलिस (Nathan Ellis) ने अपने करियर में अब तक सिर्फ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट में वह 20 मैच खेलकर 26.20 की औसत से 30 विकेट ले चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा (19 मार्च) और तीसरा (22 मार्च) वनडे क्रमशः विशाखापट्टनम और बैंगलोर में आयोजित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT