जम्पा को नहीं चुने जाने से ज्यादा हैरान थे रिचर्डसन
जम्पा को नहीं चुने जाने से ज्यादा हैरान थे रिचर्डसन Social Media
खेल

जम्पा को नहीं चुने जाने से ज्यादा हैरान थे रिचर्डसन

News Agency

कैनबरा। कैनबरा में 21 रन देकर तीन विकेट लेने के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच बने केन रिचर्डसन आईपीएल नीलामी में नहीं खरीदे जाने के बारे में आश्चर्यचकित नहीं थे लेकिन लेग स्पिनर एडम जम्पा के अच्छे टी20 विश्व कप के बाद भी उन्हें नहीं लिए जाने पर वह चौंक गए। रिचर्डसन ने सोचा कि क्या यह कोविड-19 के कारण पिछले साल की शुरुआत में टूर्नामेंट के स्थगित होने से ठीक पहले आईपीएल छोड़ने के इस जोड़ी के फ़ैसले का असर हो सकता है।

रिचर्डसन ने कहा, ''मैं निश्चित रूप से उसके लिए अधिक हैरान था। ईमानदारी से कहूं तो, जब हम पिछले साल परिस्थिति के बीच जल्दी चले गए थे, तो मुझे उससे बातचीत याद है। मैंने उससे कहा, देखो यह हमें उल्टा पड़ सकता है और उस समय हमारे लिए वहां रहना वरीयता नहीं थी। हम ऑस्ट्रेलिया वापस जाना चाहते थे। तो मुझे लगता है कि कुछ खरीदार होंगे जो हमें लेने की सोच रहे होंगे, लेकिन उनके मन में होगा कि हम फिर से चले जाएंगे। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि यह एक कारण है।''

रिचर्डसन ने जोर देकर कहा कि उन्होंने कारणों के बारे में किसी भी फ़्रेंचाइजी से बात नहीं की थी और वह खरीदे नहीं जाने से परेशान नहीं थे। उन्होंने उम्मीद की थी कि उन्होंने कोई दीर्घकालिक प्रतिष्ठा क्षति नहीं की है, क्योंकि उसने अपने परिवार के साथ रहने का फ़ैसला किया था।

रिचर्डसन ने कहा, ''मैं बस यही बोल रहा हूं कि यही एक फ़ैक्टर हो सकता है हमें नहीं लिए जाने का। मुझे नहीं पता, मैंने कभी किसी फ़्रेंचाइजी या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ संवाद नहीं किया है जो कह सकता है कि ऐसा ही होगा, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने लड़के के जन्म की वजह से एक साल पहले भी नहीं गया था।''

उन्होंने कहा, ''तो मेरी प्रतिष्ठा शायद पिछले कुछ वर्षों में ऐसी है, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं। मैं जितना हो सके उतना क्रिकेट खेलने की कोशिश करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि पिछले कुछ आईपीएल में परिस्थितियां ऐसी हैं जिसने मुझे नहीं जाने दिया। लेकिन यह वह प्रतिष्ठा नहीं है जो मैं चाहता हूं। तो यह सिर्फ हम मंथन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह एक बिंदु होगा जो हमारे खिलाफ चला गया लेकिन 100 प्रतिशत मैं ऐसा नहीं हूं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT