आईपीएल ना खेलने पर भी ऋषभ को मिलेगी पूरी सैलरी
आईपीएल ना खेलने पर भी ऋषभ को मिलेगी पूरी सैलरी Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

आईपीएल ना खेलने पर भी ऋषभ को मिलेगी पूरी सैलरी, जानिए क्या है मामला?

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज के तौर पर जाने जाने वाले ऋषभ पंत का बीते 30 दिसम्बर को एक खतरनाक एक्सीडेंट को गया था। जिसके बाद उनकी सर्जरी भी की जा चुकी है। इस बारे में डॉक्टर्स का करना है कि उन्हें फिर से वापसी करने में 6 से लेकर 9 महीने तक का समय भी लग सकता है। इस बीच वे इस साल होने वाले आईपीएल का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे। हालांकि मैच ना खेल पाने के बावजूद भी BCCI के द्वारा पूरी सैलरी दी जाएगी। गौरतलब है कि ऋषभ को दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

आईपीएल ना खेलने पर भी मिलेगी पूरी सैलरी :

दिल्ली कैपिटल्स डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऋषभ चोट के चलते आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। आईपीएल ना खेलने के बाद भी उन्हें पूरी सैलरी दी जाएगी। इसके आलवा बीसीसीआई उन्हें 5 करोड़ रुपए का भुगतान भी करेगा, क्योंकि पंत BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट ‘ए’ में हैं, और इस लिस्ट में आने वाले खिलाड़ियों को चोट के कारण बाहर होने की स्थिति में बोर्ड की तरफ से भुगतान किया जाता है। जबकि बोर्ड को यह रकम बीमा कंपनी की ओर से मिलती है।

मिस हो सकते हैं ये टूर्नामेंट :

30 दिसम्बर 2022 को हुए एक्सीडेंट में ऋषभ को सिर, घुटने और टखने पर चोट आई थी। जिसके कारण उन्हें फिर से खेलने में समय लग सकता है। ऐसे में BCCI के अधिकारी का कहना है कि वे इस बीच होने वाले करीब 7 बड़े टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं। इनमें वर्ल्ड कप भी शामिल है। जबकि अन्य टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज, IPL, टेस्ट चैंपियनशिप, एशिया कप आदि भी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT