जेठालाल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए ऋतुराज
जेठालाल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए ऋतुराज Syed Dabeer Hussain
खेल

एक ओवर में 7 छक्के लगाकर भी ‘जेठालाल’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए ऋतुराज

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। सोमवार को भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रचते हुए एक ओवर में 7 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया। ऐसा करने वाले ऋतुराज दुनिया के पहले और एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। ऋतुराज के इस कारनामे के बाद सोशल मीडिया पर ऋतुराज के साथ-साथ लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का किरदार ‘जेठालाल’ भी ट्रेंड कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि ऋतुराज ने भले ही एक ओवर में 7 छक्के लगाए हो लेकिन वह अब भी जेठालाल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है?

ऋतुराज ने लगाया दोहरा शतक :

दरअसल अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के तहत महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए ऋतुराज ने 49वें ओवर में 7 छक्के लगाए। ओवर की एक गेंद नो बॉल थी। ऐसे में इस ओवर में कुल 43 रन बने थे। मैच में ऋतुराज ने 159 गेंदों में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 220 रन बनाए थे।

जेठालाल हुए ट्रेंड :

ऋतुराज की इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर अचानक ही जेठालाल ट्रेंड करने लगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक क्लिप भी जमकर शेयर की जा रही है। इस क्लिप में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैनें एक ओवर में 50 रन मारे हैं। जब उनके पूछा जाता है कि एक ओवर में 50 रन कैसे बन सकते हैं। तो इस पर जेठालाल कहते हैं कि उस ओवर में 2 नो बॉल हुई थीं और उस पर मैंने छक्के लगाए थे। इस क्लिप को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि ऋतुराज की इस पारी के बाद भी जेठालाल का रिकॉर्ड बरकरार है। जेठालाल के इस वीडियो को आईपीएल फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

देश का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल :

बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देश के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल में से एक है। इसकी शुरुआत 28 जुलाई 2008 को हुई थी। तब से आज तक यह सीरियल दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। यह टीवी शो में अभी तक सबसे ज्यादा लंबा चलने वाला कॉमेडी शो बन चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT