T20 मैच में दोहरा शतक जमाने की फिराक में थे रोहित, बताया किस्सा
T20 मैच में दोहरा शतक जमाने की फिराक में थे रोहित, बताया किस्सा Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

T20 मैच में दोहरा शतक जमाने की फिराक में थे रोहित, बताया किस्सा

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पुरानी यादें ताजा करते हुए, एक T20 मैच का जिक्र किया, जिसमें वह दोहरा शतक मार सकते थे, लेकिन एक बड़ा मौका वह गंवा बैठे। साल 2017 में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आई थी, इस दौरान इंदौर के टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा दोहरा शतक जड़ने से चूक गए थे। रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा किया कि वह साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ सकते थे, लेकिन वह जल्दी आउट हो गए। रोहित शर्मा ने यह खुलासा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के फैंस के साथ ऑनलाइन बातचीत में कही है।

35 गेंदों में जड़ा था शतक

साल 2017 की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में 100 रन बना लिए थे, उन्होंने यह कारनामा कर संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक जमाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इसके बाद 43 गेंदों में 118 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इस मैच में रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 165 रन जोड़े थे। उन्होंने इस पारी को लेकर कहा कि मेरे पास 200 रन बनाने का मौका था, जब मैं आउट हुआ तो 9 से ज्यादा ओवर बचे थे, इसलिए मेरे पास अच्छा मौका था, लेकिन ठीक है, 35 गेंदों में 100 रन, मैं हमेशा याद रखूंगा।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी क्रिकेट खिलाड़ी और फैंस सोशल मीडिया पर रूबरू होते रहते हैं, रोहित शर्मा कल शाम मोहम्मद शमी के साथ भी लाइव चैट कर रहे थे। इसमें रोहित शर्मा ने क्रिकेट में मिल रहे ब्रेक पर भी बात की थी। रोहित शर्मा ने इस बातचीत में कहा था कि क्रिकेट की शुरुआत से पहले दो-तीन सप्ताह का खेल खेलना जरूरी होगा, क्योंकि वह चोटिल हो गए थे और चोटिल होने के बाद उन्होंने काफी समय से बल्लेबाजी नहीं की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT