रोहित शर्मा ने जूतों के जरिए ' सेव द राइनो' के प्रति बढ़ाई जागरुकता
रोहित शर्मा ने जूतों के जरिए ' सेव द राइनो' के प्रति बढ़ाई जागरुकता Social Media
खेल

रोहित शर्मा ने जूतों के जरिए ' सेव द राइनो' के प्रति बढ़ाई जागरुकता

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा वैसे तो शांत स्वभाव के हैं, लेकिन मैदान पर उनका बल्ला काफी बोलता है। रोहित ने अपने इसी अंदाज को कायम रखते हुए मौजूदा आईपीएल 2021 सत्र में ग्रेट वन-हॉर्नड राइनोसोर्स अथवा भारतीय राइनो को बचाने के प्रति जागरुकता बढ़ाने का एक अनोखा तरीका अपनाया है।

दरअसल रोहित कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ इस सत्र के पहले आइपीएल मुकाबले में खास तरीके से डिजाइन जूते पहन कर खेलने उतरे, जिसमें ग्रेट वन-हॉर्नड राइनोसोर्स अथवा भारतीय राइनो जैसी लुप्तप्राय प्रजातियों को दर्शाया गया है, जिन्हें बचाने की बात रोहित हमेशा करते हैं। उनके जूतों पर एक खास कला के माध्यम से भारतीय राइनो छपे हुए थे और साथ ही लिखा था कि ' सेव द राइनो '। यकीनन उनकी इस पहल से अधिक से अधिक लोग इस बारे में शिक्षित होंगे और विलुप्त होने वाली प्रजातियों को बचाने की दिशा में किए जा रहे उनके प्रयासों को और बल मिलेगा।

रोहित ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक फोटो साझा करते हुए इस बारे में कहा, '' कल जब मैं मैदान पर गया तो यह मेरे लिए सिर्फ एक मैच नहीं था, बल्कि मैच से कहीं ज्यादा था। क्रिकेट खेलना मेरा सपना रहा है और इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने में मदद करना भी एक ऐसा कारण है जिस पर हम सभी को काम करने की जरूरत है और मेरे लिए मेरे दिल के करीब राइनो प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने के मकसद के साथ मैदान पर जाना बेहद खास था। "

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT