ओडिशा एफसी में शामिल हुए फिजी के रॉय कृष्णा
ओडिशा एफसी में शामिल हुए फिजी के रॉय कृष्णा Social Media
खेल

ओडिशा एफसी में शामिल हुए फिजी के रॉय कृष्णा

News Agency

हाइलाइट्स :

  • इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)।

  • ओडिशा एफसी ने रॉय कृष्णा के साथ अनुबंध किया।

  • एटीके मोहन बागान और बेंगलुरु एफसी के लिए खेल चुके है रॉय कृष्णा।

भुवनेश्वर। ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीज़न के लिए फिजी के फॉरवर्ड खिलाड़ी रॉय कृष्णा के साथ अनुबंध पूरा कर लिया है। क्लब ने सोमवार को इसकी घोषणा की। रॉय कृष्णा ने 2019-20 में एटीके के साथ अपने आईएसएल करियर की शुरुआत की थी। अपने पहले सीज़न में बार्थोलोम्यू ओगबेचे और नेरियस वाल्सकिस के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक गोल करने वाले रॉय कृष्णा ने एटीके को आईएसएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

रॉय कृष्णा को आईएसएल 2021 में शानदार प्रदर्शन के कारण साल का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर भी चुना गया, लेकिन कोरोनावायरस से उभरने के बाद वह अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख सके और एटीके मोहन बागान ने उनसे किनारा कर लिया। रॉय कृष्णा 2022 में दो साल के अनुबंध पर बेंगलुरु एफसी में शामिल हो गये जहां उन्होंने शिवशक्ति नारायणन के साथ मिलकर टीम की फॉरवर्ड पंक्ति को मज़बूत किया।

बेंगलुरु एफसी ने पिछले साल डूरंड कप जीता और सुपर कप में दूसरे स्थान पर रहा। आगामी घरेलू सीज़न से पहले एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही ओडिशा एफसी में रॉय कृष्णा नवीनतम खिलाड़ी हैं। इस टीम ने हाल ही में पूर्व आईएसएल विजेता कोच सर्जियो लोबेरा के साथ-साथ डिफेंडर मोर्टडा फॉल और मिडफील्डर अहमद जाहौह को भी शामिल किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT