आईपीएल के लिए निजी विमान से यूएई पहुंचे रसेल, नारायण और सीफर्ट
आईपीएल के लिए निजी विमान से यूएई पहुंचे रसेल, नारायण और सीफर्ट Social Media
खेल

आईपीएल के लिए निजी विमान से यूएई पहुंचे रसेल, नारायण और सीफर्ट

News Agency

अबू धाबी। कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की समाप्ति के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) (Kolkata Knight Riders - KKR) के तीन अनुभवी विदेशी खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell), सुनील नारायण (Sunil Narine) और टिम सीफर्ट (Tim Seifert) आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण के लिए एक निजी विमान से सेंट किट्स एंड नेविस से कल रात यहां अबू धाबी पहुंचे।

विश्लेषक एआर श्रीकांत के साथ तीनों खिलाड़ी स्पेन के मलागा होते हुए यूएई (UAE) पहुंचे, जहां विमान ईंधन भरने के लिए टरमैक में रुका। अबू धाबी में रॉयल जेट निजी सुविधा केंद्र में पहुंचनें पर चारों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसके बाद उन्हें टीम होटल में क्वारंटीन में भेजा गया। रसेल, सुनील और सीफर्ट के आने के साथ ही अब केकेआर के सभी खिलाड़ी आईपीएल बायो-बबल में हैं और वह आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मैच के लिए जल्द ही मैदान में उतरने के लिए तैयार है। केकेआर का पहला मुकाबला 20 सितंबर को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore - RCB) टीम के साथ होगा।

उल्लेखनीय है कि सीपीएल में रसेल ने जहां जमैका तल्लावाह का प्रतिनिधित्व किया, वहीं सुनील और सीफर्ट ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा बने, जो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचा। तीनों खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं। यहां तक कि रसेल ने इस बार टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी अपने नाम किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT