वायरल के कारण रिबाकिना फ्रेंच ओपन से बाहर
वायरल के कारण रिबाकिना फ्रेंच ओपन से बाहर Social Media
खेल

वायरल के कारण रिबाकिना फ्रेंच ओपन से बाहर

News Agency

पैरिस। कजाखस्तान की चौथी वरीयता प्राप्त एलीना रिबाकिना ने वायरल बुखार के कारण शनिवार को ग्रैंड स्लैम आयोजन फ्रेंच ओपन 2023 से नाम वापस ले लिया। विंबलडन 2022 की चैंपियन रिबाकिना को तीसरे दौर के मैच में स्पेन की सारा सोरिबेस टॉर्मो का सामना करना था, लेकिन बुखार के कारण उन्होंने सारा को वॉकओवर दे दिया। रिबाकिना ने संवाददाताओं से कहा, "मैं कल और उससे पिछले दिन अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। मैं सो नहीं सकी और मुझे बुखार भी था। आज मैंने अभ्यास करने की बहुत कोशिश की लेकिन मेरे हिसाब से सही फैसला यही है कि मैं बाहर हो जाऊं, क्योंकि इस हालत में खेलना बहुत कठिन है।"

उन्होंने कहा, "मैंने डॉक्टर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह पैरिस का एक वायरस है। मेरा खयाल है कि एलर्जी के कारण मेरी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर हो गयी और मुझे वायरल बुखार हो गया।" गत चैंपियन इगा स्वियातेक और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन एरिना सबालेंका के अलावा हाल ही में रोम में खिताब जीतने वाली रिबाकिना फ्रेंच ओपन चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार थीं। रिबाकिना ने कहा, "मैं खेलने में सक्षम नहीं होने से वास्तव में परेशान हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यही जीवन है। इसमें बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं। आज मैं अपना 100% देना चाहती थी। जाहिर है कि मैं 100% से बहुत दूर हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में यहां सकारात्मक होकर आयी थी, लेकिन आप कभी नहीं जानते कि भविष्य में आप कैसा महसूस करने वाले हैं। यह मेरे लिये दुर्भाग्यपूर्ण था। मैं ठीक होने की कोशिश करूंगी और ग्रास कोर्ट के सीजन के लिये पहले से ही तैयार रहने की पूरी कोशिश करूंगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT